नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने पहले दो मुकाबले जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दूसरी ओर, इस सीरीज में हार झेल रही साउथ अफ्रीका को एक और झटका लगा है। टीम के खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन पर आईसीसी ने आचार संहिता के उल्लंघन के कारण जुर्माना लगाया है।
जेवर के किसानों का मुआवजा 1200 रुपये वर्ग मीटर बढ़ा,योगी बोले- अंधकार में डूबा जेवर अब चमकने को तैयार
गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में हेनरिक क्लासेन ने आउट होने के बाद गुस्से में स्टंप्स पर पैर मार दिया। वह इस मुकाबले में 97 रन बनाकर आउट हुए। नसीम शाह ने पारी के 44वें ओवर में उन्हें आउट किया, जब साउथ अफ्रीका 330 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। क्लासेन का विकेट टीम का आखिरी विकेट था, जिसके बाद साउथ अफ्रीका यह मैच 81 रनों से हार गई।
अरिहंत प्रकाशन के मेरठ-नोएडा समेत दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी, अरबों की सम्पत्ति मिलने के आसार !
मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने क्लासेन पर आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन के लिए कार्रवाई की। यह अनुच्छेद खिलाड़ियों द्वारा मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या मैदान के उपकरणों के दुरुपयोग से संबंधित है। क्लासेन पर उनकी मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया।
मुज़फ्फरनगर में आर्मी के जलते ट्रक से जान बचाने को कूदे सेना के जवान की अस्पताल में दुखद मौत
इस हार के साथ साउथ अफ्रीका ने न केवल मैच गंवाया बल्कि घरेलू मैदान पर सीरीज भी हार गई। पाकिस्तान ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है, जबकि अभी एक मुकाबला खेला जाना बाकी है।
अब साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे मुकाबले में क्लीन स्वीप से बचने के इरादे से उतरेगी। वहीं, पाकिस्तान की टीम इस जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए सीरीज को 3-0 से अपने नाम करना चाहेगी।