नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिजनेसमैन गौतम अडानी को लेकर एक विरोध प्रदर्शन किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह प्रदर्शन संसद परिसर के अंदर किया गया, जहां विपक्षी सांसदों ने अडानी समूह से जुड़े मुद्दों को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया।
मुज़फ्फरनगर में हिन्दू समाज उतरा सड़कों पर, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार पर उठाई आवाज
वायरल वीडियो में राहुल गांधी को पीएम मोदी और गौतम अडानी का मुखौटा पहने लोगों से सवाल पूछते हुए देखा जा सकता है। इस प्रतीकात्मक प्रदर्शन में उन्होंने आरोप लगाए कि सरकार और अडानी समूह के बीच संबंधों को लेकर पारदर्शिता का अभाव है।
गुजरात के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को महाकुंभ का निमंत्रण देने पहुंचे मंत्री कपिल देव व एके शर्मा
प्रदर्शन में कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सांसद शामिल हुए। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लिया।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा नौजवानों को डरा-धमाकर बिहार नहीं कर सकता तरक्की
भाजपा के कई नेताओं ने इस वीडियो को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया और कहा कि विपक्षी नेताओं का यह तरीका असंवेदनशील और निंदनीय है।
राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार अडानी समूह के खिलाफ लगे आरोपों पर कार्रवाई नहीं कर रही है और इस मुद्दे पर चर्चा से बच रही है। कहा कि “हम जनता के सवालों का जवाब मांगते रहेंगे। सरकार को जवाब देना होगा।”