बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा बुधवार को नगर के यमुना पक्का घाट पर संसद की तर्ज पर आयोजित जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद में जिलेभर के युवाओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया और अतिथियों के युवा संदेश से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी बागपत राज कमल यादव ने द्वीप प्रज्वलन कर किया।
पड़ोस युवा संसद में जिलाधिकारी राज कमल यादव ने युवाओं की जिज्ञासा का मौके पर जवाब दिया जिसमे युवाओं ने पूछा कि यूपीएससी की तैयारी कैसे करे जिसपर जिलाधिकारी ने कड़ी मेहनत और लगन को यूपीएससी की सफलता का मंत्र बताया और कहा कि उन्होंने यूपीएससी बिना किसी ट्यूशन के उत्तीर्ण की है जिसपर वक्ताओं ने खूब तालियां बजाईं। साथ ही युवा संदेश के अंतर्गत डीएम ने युवाओं को कर्तव्य की भावना विकसित करने का संदेश दिया और कहा कि विश्व में बदलाव लाने की शुरुआत स्वयं में बदलाव लाने से होती है इसलिए सदैव विकास से जुड़े रहे और विकास में सहभागी बने। साथ ही जनपद में विकास और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वन के संबंध में भी युवाओं ने जिज्ञासा जाहिर की जिनके उत्तर जिलाधिकारी बागपत ने स्वयं दिए। सवालों के जवाब पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे।
केंद्र के स्वयंसेवक अमन कुमार ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की तर्ज पर प्रत्येक माह बेमिसाल बागपत के अंतर्गत युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया जिसको जिलाधिकारी ने सहर्ष स्वीकार किया और अपना सीयूजी नंबर भी साझा किया। वहीं वर्षपर्यंत उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा मंडलों को नेहरू युवा केन्द्र की ओर से खेलकूद किट भी वितरित की गई।