मेरठ। नकली नोट के मामले में फरार सप्लायर शाहिद निवासी कैराना शामली पर आईजी रेंज नचिकेता झा ने 50 हजार का इनाम कर दिया है।
शाहिद के रिश्तेदार आफताब निवासी लिसाड़ीगेट को 14 फरवरी को गिरफ्तार किया था। उसके पास से दो.दो हजार के दस नोट नकली बरामद हुए थे। जिसमें वह तीन नोट घंटाघर के पास दुकानदारों को दे चुका था। फरार शाहिद की गिरफ्तारी में अब एसटीएफ भी लग गई है।
घंटाघर के पास दुकानों पर नकली नोट देकर सामान खरीदता आफताब को लोगों ने पकड़कर देहलीगेट पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस की पूछताछ में आफताब ने बताया था कि यह नकली नोट उसका बहनोई शाहिद निवासी कैराना उसे देता था। शाहिद का कनेक्शन नेपाल से जुड़ा होना बताया है। पुलिस ने उसकी तलाश में कैराना में भी दबिश दी थी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने फरार शाहिद पर 25 हजार का इनाम किया था। उसके बाद 50 हजार के इनाम की संस्तुति आईजी रेंज को भेजी थी। आईजी ने आरोपी पर 50 हजार का इनाम कर दिया है।
इनाम बढ़ने की जानकारी लगने पर एसटीएफ भी आरोपी के लिए लग गई। एएसपी एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि शाहिद शातिर अपराधी है। पुलिस के साथ उनकी टीम भी लगाई जाएगी। गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा कि शाहिद का नेटवर्क कहां तक फैला है। अब सभी बिंदुओं पर जांच होगी।