मुजफ्फरनगर। जनपद जाट महासभा की महत्वपूर्ण बैठक चौधरी चरण सिंह भवन, वर्मा पार्क में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह बालियान ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव ओमकार अहलावत ने किया। इस बैठक में महासभा के समस्त कार्यकारिणी सदस्यों, प्रदेश सदस्यों, महिला विंग, युवा विंग के पदाधिकारियों और सम्मानित सदस्य मंडल ने भाग लिया।
मुरादाबाद में जियो फाइबर के अपहृत मैनेजर को एसटीएफ ने कराया मुक्त, 20 लाख की मांगी थी फिरौती
बैठक में आगामी 31 जनवरी को मोरना में एक विशेष मीटिंग आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा, महासभा में नए सदस्यों को जोड़ने और संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई।
मुज़फ्फरनगर में लाचार किसान ने एडीएम को सुनाई पीड़ा-उसकी खेती की ज़मीन, भूमाफिया कर रहे प्लाटिंग !
बैठक के दौरान निम्नलिखित पदाधिकारियों की घोषणा की गई। संजीव प्रधान करवाड़ा: ब्लॉक अध्यक्ष, बघरा,वेदवीर सिंह भोकर रेड्डी: ब्लॉक अध्यक्ष, मोरना,दीपक बालियान: जिला सचिवसबिट्टू सिखेड़ा: प्रवक्ता, जनपद जाट महासभाज्ञानदीप बालियान: मीडिया प्रभारी
योगी ने दिया जीत का मंत्र: संपर्क व संवाद से तय होगा बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य
गत मीटिंग में किए गए खर्च की जानकारी दी गई। वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान और क्षेत्र में नए सदस्यों को जोड़ने की प्रक्रिया पर चर्चा की गई। महासभा को और अधिक प्रभावी और संगठित बनाने के लिए विभिन्न सुझावों पर विचार-विमर्श हुआ।
जिसमें धर्मवीर बालियान, ओमकार अहलावत, जयवीर सिंह, धर्मेंद्र तोमर, देवी सिंह, रामपाल सिंह, रमेश कुमार, दलबीर सिंह, मनोज राठी, ब्रजवीर सिंह, ऋषिपाल बालियान, नरेंद्र पवार, विराज तोमर, राहुल पवार, केडी वर्मा, यशपाल सिंह, सुशील वर्मा, परविंदर धैया, बिट्टू सिखेड़ा, दीपक बालियान, बृजेश चौधरी, सत्येंद्र सिंह, राधेश्याम, कुलदीप प्रधान समेत सैकड़ों पदाधिकारी इस बैठक में शामिल हुए। बैठक में संगठन को और मजबूत करने के लिए सभी सदस्यों ने मिलकर संकल्प लिया और आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने की दिशा में काम करने पर सहमति जताई।