नोएडा। सीएसआर निधि का जनपद गौतमबुद्व नगर में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण व पोषण के कार्यों पर व्यय करने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएसआर निधि के लिए गठित की गई जनपद स्तरीय सीएसआर सेल की समीक्षा बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जनपद स्तरीय सीएसआर सेल के अधिकारियों एवं कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि सीएसआर निधि का प्रयोग जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण व पोषण के क्षेत्रों में अधिक से अधिक व्यय करने पर विशेष फोकस रखा जाए एवं कंपनियों के द्वारा सीएसआर के माध्यम से सरकारी स्कूलों के भी कायाकल्प के कार्य अपनी आगामी वित्तीय वर्ष के कार्य योजना में रखें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सीएसआर निधि के माध्यम से कार्य करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि उनके द्वारा जनपद गौतमबुद्ध नगर में अब तक सीएसआर निधि से जो कार्य कराए गए हैं, उनकी सूचना तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में सीएसआर निधि से जो कार्य कराए जाने की योजना तैयार की गई है, उसको जनपद स्तरीय सीएसआर सेल के सामने प्रस्तुत करें, जिससे जनपद स्तरीय मूल्यांकन समिति के द्वारा भी कुछ सामाजिक कार्यों को जोड़ा जा सके। बैठक में कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी कंपनी के द्वारा सीएसआर के माध्यम से कराए जा रहे कार्य के संबंध में अवगत कराते हुए सीएसआर निधि को लेकर अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीष अत्री सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी तथा कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहें।