Saturday, April 5, 2025

नोएडा में सीपी, जिला जज व डीएम ने सखी वन स्टॉप सेन्टर एवं राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

नोएडा। गौतमबुद्व नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, जिला जज अवनीश सक्सेना और डीएम मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को सेक्टर-62 स्थित सखी वन स्टॉप सेन्टर एवं राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेते हुए संबंधित को निर्देशित किया गया कि यहां रहने वाले सभी बच्चों की सभी जरूरतों का विशेष ध्यान रखा जाए। बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ उनकी शिक्षा पर भी जोर दिया जाए। जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सके और वह भविष्य में एक बेहतर नागरिक बन सके। सभी बच्चों के लिए पर्याप्त संख्या में पाठन सामग्री, खेलकूद की सामग्री, निशुल्क विधिक सहायता सम्प्रेक्षण गृह में ही उपलब्ध कराई जाए।

मुज़फ्फरनगर में ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर महिला से ठगी, 1.50 लाख का लगाया चूना

 

 

इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने सखी वन स्टॉप सेन्टर में रहने वाली सभी महिलाओं से वार्तालाप करते हुए उनका कुशलक्षेम लिया गया तथा सेंटर के संचालकों को निर्देशित किया कि सेंटर के अंदर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। वहां रहने वाली सभी महिलाओं की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए तथा समय-समय पर उनकी काउंसलिंग की जाए। सभी महिलाओं को जरूरत के हिसाब से कानूनी, चिकित्सा और मानसिक काउंसलिंग की सुविधा प्रदान की जाए। हिंसा से पीड़ित महिलाओं की विशेष काउंसलिंग करते हुए ऐसी महिलाओं को सकारात्मक माहौल प्रदान करने का प्रयास किया जाए।

 

मुज़फ्फरनगर में लूट की वारदात का हुआ खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, जेल भेजा

 

 

इस दौरान तीनों अधिकारियों द्वारा बचपन डे केयर सेंटर में जाकर दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की गई। सभी बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य तथा समग्र विकास के लिए, बच्चों की प्रतिभा को उभारने, उन्हें बेहतर अवसर प्रदान करने, शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराने और बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए वहां उपस्थित शिक्षक व संस्था के लोगों से वार्तालाप कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह, डीसीपी महिला सुरक्षा सुनिति, एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय