शामली। संदेशखाली में अनुसूचित जाति व जनजाति की महिलाओं पर अत्याचार के आरोपों के चलते आक्रोशित समाज के लोगों ने शामली कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई नही होने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।
गुरूवार को वाल्मीकि धर्म समाज के लोग शामली कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। समाज के लोगों ने संदेशखाली में अनुसूचित जाति व जनजाति की हिंदू महिलाओं के उत्पीड़न व अपराधियों को शासकीय व राजनैतिक संरक्षण का प्रदर्शन करते हुए सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। संगठन के प्रभारी घनश्याम पार्चा ने बताया कि संदेशखाली में सरकार के संरक्षण में जो हो रहा है, वह उचित नही है। केंद्र सरकार को इस पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नही हुई, तो समाज के लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। इस दौरान कलेक्ट्रेट पर समाज के लोगों द्वारा नारेबाजी कर अधिकारियों को भी ज्ञापन सौंपा गया। वहीं प्रकरण के संबंध में महर्षि वाल्मीकि जनकल्याण समिति के लोगों ने भी कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन में शामिल होते हुए ज्ञापन सौंपा।