शामली। गांव कैडी के ग्रामीण ने विपक्षियों पर आम के हरे फलदार पेड़ काटने का आरोप लगाते हुए डीएम कार्यालय पर पहुंचकर शिकायत की। पीड़ित ने अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है।
गुरूवार को बाबरी क्षेत्र के गांव कैडी निवासी मुकेश शामली कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। शिकायकर्ता ने बताया कि वें अपरिहार्य कारणों के कारण वर्तमान में सहारनपुर जिले में अस्थायी तौर पर रहते है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ विपक्षियों ने उसकी जमीन पर खड़े करीब 30-40 वर्ष पुराने आम के 4-5 फलदार पेड़ काट लिए हैं, जिससे उन्हें प्रतिवर्ष 8 से 10 कुंतल आम प्राप्त होते थे।
पीड़ित ने बताया कि फल की कीमत करीब डेढ़ लाख रूपए बनती है। इस संबंध में शिकायकर्ता द्वारा डीएम कार्यालय पर प्रार्थना पत्र सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है।