देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव जडौदा जट्ट में रंजिश के चलते दो लोगों ने घर में घुसकर दो महिलाओं सहित तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। पीडित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जडौदा जट्ट गांव निवासी आदित्य ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह गांव में स्थित एक दुकान पर जा रहा था।
इस दौरान रास्ते में खड़े दो लोग उसके साथ अकारण गाली-गलौज करने लगे। जिसको लेकर उसकी कहासुनी हो गई। इसके बाद वह घर आ गया। आदित्य का आरोप है कि कुछ देर बाद उक्त लोग अपने कई साथियों के साथ उसके घर में घुस गए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरु कर दी। जिसमें वह घायल हो गया। इस दौरान बीच-बचाव को आई उसकी मां और पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। जिसमें उन्हें भी चोटें आई हैं। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।