देवबंद (सहारनपुर)। दो नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर आतंकित करते हुए शराब ठेका सेल्समैन से बाइक व साठ हजार रुपये की नकदी लूट ली और फरार हो गए। पीडि़त ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सलूनी पीर माजरा गांव निवासी दिनेश गांव के मार्ग में स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करता है। वह शराब का ठेका बंद कर बाइक द्वारा गांव लौट रहा था।
इस दौरान खेत से निकले दो नकाबपोश बदमाशों ने उसे तमंचा दिखाते हुए उससे रुपये से भरा थैला और बाइक लूट ली। बदमाशों के जाने के बाद उसने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और ठेके के मालिक को दी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ठेका सेल्समैन से पूरे मामले की जानकारी ली और कार्रवाई का आश्वासन दिया। बाद में इस बाबत सेल्समैन ने पुलिस को तहरीर दी है।
देवबंद कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही मामले में गिरफ्तारी की जाएगी।