गाजियाबाद। कबूतर पकडऩे के चक्कर में एक युवती चौथी मंजिल से नीचे गिर गई। नीचे गिरने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। युवती डेढ माह पूर्व शालीमार गार्डन क्षेत्र में अपनी बहन के पास बिहार से आई थी। घायल युवती का जीटीबी दिल्ली में उपचार चल रहा है।
शालीमार गार्डन मेन स्थित प्लॉट संख्या बी-272 पर बनी गौरी शंकर पार्क सोसाइटी में दूसरी मंजिल के फ्लैट में रहने वाले विचित्र भूषण दास ने बताया कि वह मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं और पेशे से इंजीनियर है। पहले फैक्टरी में काम करते थे और अब खुद का ही काम करते हैं। वह पत्नी व दो बेटे-बेटी के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी रूबी दास ने डेढ़ माह पूर्व भागलपुर बिहार में रहने वाली अपने मोसेरी बहन 18 वर्षीय सुकुर मुनी को यहां बुलाया था। उसे यहां पढ़ाई करने और अपने पैरों पर खड़े होने के लिए कोई प्रोफेशनल कोर्स कराने के लिए बुलाया था।
विचित्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर उनकी साली सुकुर मुनी चार मंजिला सोसाइटी की छत पर पक्षियों के लिए दाना डालने गई थी। इसी दौरान वह छत पर एक बांस पर बैठे कबूतर को पकडऩे का का प्रयास करते समय अनियंत्रित होकर निजी जा गिरी। चौथी मंजिल से गिरते समय वह बालकनी व तारों से टकराते हुए गिरी। जिससे उसे ज्यादा चोट नहीं लगी। मामला पता चलते ही वह उसे इलाज के लिए गुरू तेग बहादुर अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत में काफी सुधार है। उधर, हादसा पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।