Monday, February 10, 2025

गाजियाबाद में व्यापारी को बेहोश कर लाखों की चोरी, खाते से निकाले 2.50 लाख

गाजियाबाद। ग्रेटर नोएडा सेक्टर 121 की क्योटी सोसायटी निवासी व्यक्ति को बेहोश कर एक युवक ने उनकी गाड़ी से नकदी व जेवर समेत 17.50 लाख की चोरी कर लिए। इसके अलावा दो मोबाइल भी चोरी किए। जिनमें चल रहे यूपीआई एप्लीकेशन की मदद से दो बैंक खातों से 2.50 लाख रुपये निकाल लिए। युवक उनके पास काम मांगने के बहाने पहुंचा था। मोहननगर में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें पिलाया और वारदात को अंजाम दिया।

 

बरेली में धोखाधड़ी करने वाला ‘ठग बाबा’ गिरफ्तार, मृत्यु भय का डर बताकर पूजा के नाम पर ठगा

 

घटना पांच दिसंबर 2024 की है। घर से निकलने के बाद लापता हुए 60 वर्षीय व्यापारी सुरेंद्र सिंह अरोड़ा 24 घंटे बाद छह दिसंबर की सुबह आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास बेहोशी की हालत में मिले। पुलिस ने एक महीने बाद मुकदमा दर्ज किया। सुरेंद्र सिंह अरोड़ा का मोहननगर स्थित सेंटर मॉल में रेस्तरां है। संचालन में विवाद के चलते वह मोहननगर स्थित मेट्रो पिलर 225 के सामने बरातघर का निर्माण करा रहे हैं। पांच दिसंबर 2024 को वह मोहननगर स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर एसी खरीदने आए थे। तभी एक युवक उनके पास पहुंचा और काम मांगने लगा। निर्माणाधीन बरातघर में पेंट का काम करने वाले व्यक्ति ने भी व्यापारी से युवक की पैरवी की। इस पर व्यापारी ने हामी भरी और उसे अपने साथ रेस्तरां पर ले जाने लगे।

 

‘प्रियंका गांधी के गाल’ पर की थी टिप्पणी, महिला कांग्रेस ने विधूड़ी के खिलाफ लिखाई एफआईआर

 

रास्ते में उनकी कुछ तबीयत कुछ बिगड़ी तो युवक उनके लिए कोल्ड ड्रिंक खरीदकर ले आया और भरोसा दिलाते हुए बातों में फंसाकर पिला दी। व्यापारी ने बताया कि इसके बाद उन्हें कुछ होश नहीं रहा। इधर घर न लौटने पर परिजन उनकी खोजबीन कर रहे थे। बताया कि छह दिसंबर की सुबह जब उन्हें होश आया तब वह अपनी गाड़ी में आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास थे। उन्होंने एक ठेले वाले से मोबाइल लेकर बेटे को फोन पर पूरी जानकारी दी।

 

हाथरस सत्संग में मौत मामले में DM-SSP कोर्ट में तलब, पूछा-121 श्रद्धालुओं की मौत के लिए क्यों न माने जिम्मेदार !

 

तब पुलिस और परिजन वहां पहुंचे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित बताया कि आरोपी युवक उनकी गाड़ी से 3.70 लाख रुपये, करीब 13.80 लाख रुपये कीमत की सोने की चेन, सोने और हीरे की अंगूठी, सोने का कड़ा ले गया है। चोरी हुए उनके मोबाइल में यूपीआई एप्लीकेशन भी हैं, जिनके सहारे आरोपी ने नौ दिसंबर 2024 को 44 बार ट्रांजेक्शन कर दोनों बैंक खातों से 2.50 लाख रुपये निकाल लिए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय