गाजियाबाद। 24 घंटे के अंतराल में वायु गुणवत्ता सूचकांक में थोड़ी कमी आई है, इससे कुछ राहत है। जनपद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 202 दर्ज किया गया, जो पहले मुकाबले 55 अंक कम रहा। वहीं, करीब 15 दिन बाद इंदिरापुरम के एक्यूआई में भी कमी आई और यहां की हवा बेहद खराब श्रेणी से खराब श्रेणी में दर्ज की गई।
जनपद की हवा में थोड़ा सुधार रहा। वहीं वसुंधरा, लोनी एवं संजयनगर की हवा मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया। यहां का एक्यूआई 200 से कम रहा वहीं इंदिरापुरम का एक्यूआई 254 दर्ज किया गया जो कि खराब श्रेणी में रहा। इंदिरापुरम का एक्यूआई 15 दिनों से लगातार 300 के पार दर्ज किया जा रहा था।
‘प्रियंका गांधी के गाल’ पर की थी टिप्पणी, महिला कांग्रेस ने विधूड़ी के खिलाफ लिखाई एफआईआर
ऐसे में एक्यूआई कम होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी विकास मिश्रा का कहना है कि मौसम के तापमान, हवा और बारिश पर भी एक्यूआई निर्भर रहता है ऐसे में अभी एक्यूआई घटते-बढ़ते क्रम में दर्ज हो रहा है। विभाग की ओर से लगातार औचक निरीक्षण एवं पानी का छिड़काव किया जा रहा है।