Friday, March 14, 2025

गाजियाबाद में बिना हेलमेट तथा ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वाले हो जाएं सावधान, 41 चौराहों पर लगाएगा कैमरे

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा सेफ सिटी योजना अंतर्गत इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की निविदा प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है। जिसका कार्य लगभग फरवरी माह के पहले सप्ताह में पूर्ण होगा। जिसका  शहर वासियों को लाभ प्राप्त होगा। बे लगाम दौड़ने वालों तथा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अंकुश भी लगेगा। जिसके लिए शहर में 41 चौराहों पर ऑटोमेटिक चालान काटने वाले उपकरण तथा कैमरे लगाए जाएंगे।

 

‘प्रियंका गांधी के गाल’ पर की थी टिप्पणी, महिला कांग्रेस ने विधूड़ी के खिलाफ लिखाई एफआईआर

 

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का टेंडर हो चुका है। इफकान इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का टेंडर हुआ है। वर्क आर्डर भी जारी हो चुका है। लगभग 53 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का कार्य होगा जिसमें 41 चौराहों पर लगी हुई रेड लाइट पर कैमरे लगाए जाएंगे।1 फरवरी 2025 से कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

 

बरेली में धोखाधड़ी करने वाला ‘ठग बाबा’ गिरफ्तार, मृत्यु भय का डर बताकर पूजा के नाम पर ठगा

 

नगर आयुक्त द्वारा कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सेफ सिटी योजना के अंतर्गत  कार्यों को गति देने के लिए अधिकारी मॉनिटरिंग बनाए रखें निर्देशित किया गया है। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत चौराहा के कैमरे को इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा। जिसके माध्यम से बिना हेलमेट तथा रेड लाइट तोड़ने वालों पर तत्काल कार्यवाही होगी और  चालान कटेगा।

 

शहाबुद्दीन रिजवी के बयान पर पूर्व विधायक विक्रम सैनी का पलटवार,बोले-मौलानाओं अपना डीएनए कराओं

 

इसी के साथ-साथ नंबर प्लेट को भी ऑटोमेटिक स्कैन करते हुए कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ट्रैफिक मैनेजमेंट और अधिक सुदृढ़ होगा जिसकी मॉनिटरिंग हेतु सिस्टम को कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से जोड़ने का कार्य भी संबंधित फर्म के द्वारा किया जाएगा। लगभग 8 महीने में कार्य पूर्ण होगा कार्य को रफ्तार देने के लिए नगर आयुक्त द्वारा विशेष निर्देश दिए जा रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय