Sunday, December 29, 2024

गाजियाबाद में शराब पीकर गाड़ी चला रहे 12 लोगों का किया 10-10 हजार का चालान

गाजियाबाद। नए साल के जश्न से पहले पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिस का चेकिंग अभियान 26 अलग-अलग स्थानों पर जारी है। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने हरेक पर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया। अभियान के दूसरे दिन 265 वाहनों के पुलिस ने चालान किए।

 

 

मुज़फ्फरनगर में पेपर मिल में मजदूर की मौत, परिजनों को मुआवजा देकर किया शांत

 

डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि विशेष चेकिंग अभियान में पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे से दो जनवरी की शाम तक लगातार जनपद में 26 स्थानों पर 24 घंटे चेकिंग की व्यवस्था लागू की है। इसके तहत प्रत्येक स्थान पर तैनात टीम में 10 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। दो दिनों में 1215 वाहनों में 1777 लोगों की चेकिंग की गई। इनमें 265 वाहनों के चालान किए गए।

 

 

मुज़फ्फरनगर में क्रिकेट पर खेला जा रहा था सट्टा, 2 गिरफ्तार, मौके से मोबाइल फोन, उपकरण, नकदी बरामद

 

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस ने सख्ती की। दो दिनों के अंतर्गत 12 चालकों को ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा। शराब पीकर वाहन चलाने वाले प्रत्येक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना किया गया। कार्यक्रम स्थल या कार्यस्थल से घर जाने वाली अकेली महिला डायल-112 पर पुलिस को काल कर सकती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय