Wednesday, April 9, 2025

गाजियाबाद में मकान बेचने की पेशगी लेकर मुकर गया मालिक, छह लाख रुपये ठगे

गाजियाबाद। मकान बेचने के नाम पर आरोपियों ने पीड़ित से 10 लाख रुपये में सौदा किया। पीड़ित कुंदनलाल का आरोप है कि छह लाख रुपये पेशगी लेकर मुकर गए और मकान किसी अन्य को बेच दिया। पीड़ित बुजुर्ग ने मकान मालिक राकेश शर्मा, उसकी मां, बहन और भाई के खिलाफ विजयनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

 

मुज़फ्फरनगर में क्रिकेट पर खेला जा रहा था सट्टा, 2 गिरफ्तार, मौके से मोबाइल फोन, उपकरण, नकदी बरामद

 

 

सेक्टर एक विजयनगर निवासी कुंदनलाल ने बताया कि दिसंबर 2023 को राकेश शर्मा निवासी कैलाश नगर ने अपने मकान का सौदा 10 लाख रुपये में किया था। इकरारनामा होने पर छह लाख रुपये राकेश शर्मा को दिए गए। एक वर्ष बाद मकान का बैनामा कराने का समय तय हुआ। आरोप है कि निर्धारित समय से पूर्व ही आरोपी राकेश शर्मा ने मकान किसी अन्य को बेच दिया। विरोध करने पर राकेश ने रुपये लौटाने से साफ इनकार कर दिया।

 

मुज़फ्फरनगर में पेपर मिल में मजदूर की मौत, परिजनों को मुआवजा देकर किया शांत

 

 

धमकी दी कि दोबारा तकादा करने पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा। पीड़ित ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी नगर कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि बुजुर्ग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रुपयों के लेनदेन के कागज मंगाए गए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय