Friday, November 22, 2024

गाजियाबाद की पॉश कालोनी के गेट पर युवक का शव मिलने के मामले में नया मोड़, दोस्त ने ही मारी थी गोली

गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित नेहरू नगर सेकंड के गेट पर मंगलवार को एक युवक का शव मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। युवक ऋषभ की हत्या उसी के दोस्त ने की। अब पुलिस ने उसके एक दोस्त को हिरासत में ले लिया है और दो अन्य की तलाश जारी है।

ऋषभ को गोली मारी गई थी और खून बह रहा था। इस आशय की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच

लखनऊ में 5 वीं की छात्रा से गैंगरेप, स्कूल से आते हुए कार में खींच लिया, एक आरोपित हिरासत में

पड़ताल शुरू की । प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा था। हालांकि, पूछताछ के दौरान परिजनों ने आत्महत्या की थ्योरी से इनकार करते हुए इसे हत्या करार दिया।

नंदग्राम क्षेत्र की एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि आज सुबह नेहरू नगर सेकंड के गेट के सामने लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच

 

पड़ताल शुरू की। युवक के हाथ पर ऋषभ लिखा हुआ टैटू बना हुआ था। पुलिस ने उसके पास से मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान ऋषभ गुप्ता के रूप में की, जो पंचवटी कॉलोनी, गाजियाबाद का रहने वाला था। इस बारे में उसके परिजनों को सूचना दी गई। हालांकि घटना स्थल पर मृतक युवक के हाथ में एक तमंचा भी बरामद हुआ।

इस सम्बन्ध में परिजनों से पूछताछ की गयी तो परिजनों ने बताया कि मंगलवार को दुकान बंद रहती है, इसलिए सोमवार की रात को ऋषभ दुकान बंद करके कहीं टहलने के लिए निकले थे। ऋषभ ने पत्नी को फोन पर बताया था कि वह अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं। इस आधार पर जिन दोस्तों के नाम प्रकाश में आये, उसके मुताबिक वह पुलकित

 

गोयल, अनुज शर्मा और मुकुल के साथ हरिद्वार के लिए निकले थे। मुकुल गोयल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उसने जो घटनाक्रम बताया, उसके मुताबिक ये चारों लोग हरिद्वार के लिए निकले थे। मेरठ से वापस होकर जब कार

यूपी में ढाबों और होटलों पर गंदगी परोसना नहीं होगा बर्दाश्त, लिखने होंगे मालिक के नाम, सीसीटीवी लगाने होंगे

नेहरू नगर में रोकी तो अनुज ने ऋषभ को सर में गोली मार दी और तमंचा वहीं छोड़ दिया। उसके बाद सभी लोग घबरा गए और वहां से भाग गये। मुकुल को हिरासत में लेकर पुलकित और अनुज की तलाश की जा रही है। फिलहाल, हत्या की वजह पता नहीं चल पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय