गाजियाबाद। लोनी के लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी में तेज रफ्तार टैंपो ने घर के बाहर खेल रही दो वर्षीय मासूम को कुचल दिया। मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद चालक टैंपों को मौके पर छोड़कर भाग गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
कानपुर का एकता गुप्ता हत्याकांड : कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल सेल से मांगा अभिमत
दिल्ली में कपड़े की दुकान में काम करने वाला इमरान लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी में रहता है। परिवार में पत्नी इरफाना, तीन बच्चों जिफरा, बेटा हसन और छोटी बेटी अरीबा दो वर्ष की है।सुबह वह दिल्ली में कपड़े की दुकान पर चले गए थे। उन्होंने बताया कि उनके बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे।
तभी पड़ोस में रहने वाला युवक अपनी टैंपो बाहर निकाल रहा था। इस दौरान इमरान की दो साल की बेटी अरीबा चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। एसीपी अजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर चालक की तलाश की जा रही है। टैंपो को कब्जे में ले लिया गया है।