Sunday, March 30, 2025

गाजियाबाद में महिला ने प्लॉट बेचने के नाम पर 37 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया

गाजियाबाद। एक महिला ने कुछ लोगोंं पर प्लॉट बेचने के नाम पर 37 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पुलिस आयुक्त के आदेश पर टीला मोड थाने में उक्त लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

मुज़फ्फरनगर में बधाई कलां विवाद में प्रधान समेत 125 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हिन्दू नेताओं के खिलाफ भी हुई FIR

टीला मोड थानाक्षेत्र के पर्ल रेजीडेंसी भोपुरा निवासी सपना गुप्ता का कहना है कि उसे एक प्लॉट की जरुरत थी। इस संबंध में उन्होंने अपने भाई प्रताप सक्सेना निवासी फरूखनगर को बताया। इस पर प्रताप ने उसे जसवीर निवासी मोहनपुर व राजेंद्र पहलवान निवासी ग्राम अटौर नंगला, इंदरपाल मोहनपुर से मिलवाया। उक्त चारों ने उन्हें गांव असालतपुर में एक प्लॉट दिखाया और बताया कि उक्त प्लॉट सतपाल निवासी शरीफाबाद राजपुर का रहने वाला है। प्लॉट पसंद आने के बाद उन्होंने सतपाल को 11.21 लाख रुपये एडवांस दे दिए।

कानपुर में मुस्लिम मौहल्लों में बंद मंदिर खुलवाने की मुहिम में जुटी मेयर, पुलिस को लेकर पहुंची अनवरगंज

इसके बाद उन्होंने सतपाल को 19.54 ओर 7.92 लाख रुपये और दे दिए। सतपाल ने उनके हक में रजिस्ट्रार लोनी के यहां रजिस्ट्री करा दी। सपना गुप्ता का कहना है कि इसके बाद वह बैनामे के साथ संलग्न नक्शे के स्थान पर पहुंची और प्लॉट की चारदीवारी करानी शुरू कर दी।

मुजफ्फरनगर में तीन घरों में बंधक बनाकर लूट करने की घटना का खुलासा, एक ही परिवार के 4 आरोपी गिरफ्तार

सपना का कहना है कि प्लॉट पर कुछ लोग पहुंचे और चारदीवारी करने का विरोध किया। इस पर वह सतपाल के पास पहुंची तो उसने उनके और उनके भाई के साथ गाली गलौच करते हुए धमकी दी। महिला का कहना है कि जो प्लॉट उसे दिखाया गया था भनेडा खुर्द में था, लेकिन उक्त लोगों ने रुपये ठगने की नीयत से असालतपुर में स्थित प्लॉट का बैनामा उनके नाम करा दिया, जबकि उक्त प्लॉट के नीचे गैस पाइपलाइन जा रही है जिस कारण उसका बैनामा नहीं हो सकता। इसके बाद पीडि़ता ने पुलिस आयुक्त से कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस आयुक्त के आदेश पर टीला मोड पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय