गाजियाबाद। एक महिला ने कुछ लोगोंं पर प्लॉट बेचने के नाम पर 37 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पुलिस आयुक्त के आदेश पर टीला मोड थाने में उक्त लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
टीला मोड थानाक्षेत्र के पर्ल रेजीडेंसी भोपुरा निवासी सपना गुप्ता का कहना है कि उसे एक प्लॉट की जरुरत थी। इस संबंध में उन्होंने अपने भाई प्रताप सक्सेना निवासी फरूखनगर को बताया। इस पर प्रताप ने उसे जसवीर निवासी मोहनपुर व राजेंद्र पहलवान निवासी ग्राम अटौर नंगला, इंदरपाल मोहनपुर से मिलवाया। उक्त चारों ने उन्हें गांव असालतपुर में एक प्लॉट दिखाया और बताया कि उक्त प्लॉट सतपाल निवासी शरीफाबाद राजपुर का रहने वाला है। प्लॉट पसंद आने के बाद उन्होंने सतपाल को 11.21 लाख रुपये एडवांस दे दिए।
इसके बाद उन्होंने सतपाल को 19.54 ओर 7.92 लाख रुपये और दे दिए। सतपाल ने उनके हक में रजिस्ट्रार लोनी के यहां रजिस्ट्री करा दी। सपना गुप्ता का कहना है कि इसके बाद वह बैनामे के साथ संलग्न नक्शे के स्थान पर पहुंची और प्लॉट की चारदीवारी करानी शुरू कर दी।
मुजफ्फरनगर में तीन घरों में बंधक बनाकर लूट करने की घटना का खुलासा, एक ही परिवार के 4 आरोपी गिरफ्तार
सपना का कहना है कि प्लॉट पर कुछ लोग पहुंचे और चारदीवारी करने का विरोध किया। इस पर वह सतपाल के पास पहुंची तो उसने उनके और उनके भाई के साथ गाली गलौच करते हुए धमकी दी। महिला का कहना है कि जो प्लॉट उसे दिखाया गया था भनेडा खुर्द में था, लेकिन उक्त लोगों ने रुपये ठगने की नीयत से असालतपुर में स्थित प्लॉट का बैनामा उनके नाम करा दिया, जबकि उक्त प्लॉट के नीचे गैस पाइपलाइन जा रही है जिस कारण उसका बैनामा नहीं हो सकता। इसके बाद पीडि़ता ने पुलिस आयुक्त से कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस आयुक्त के आदेश पर टीला मोड पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।