नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में एक युवती की जन्मदिन की पार्टी में दो दोस्त आपस में मारपीट कर बैठे। इसी बीच एक युवक ने युवती व अन्य के साथ मिलकर अपने दोस्त को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में आज थाना बीटा-टू पुलिस ने एक युवती समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आला कत्ल चाकू व मृतक की मोटर साइकिल बरामद किया है। यह हत्या युवती द्वारा दो युवकों के साथ प्रेम संबंध करने के चलते हुआ।
BJP विधायक ने किया गैंगरेप, पुलिस की मदद से करोड़ों की ज़मीन कब्जाई, मुकदमा दर्ज करने का हुआ आदेश
थाना बीटा-टू के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित अंसल गोल्फ लिंक सोसायटी में रहने वाली एक युवती हर्षिता उर्फ हर्षी का बीती रात को जन्मदिन था। उसके जन्मदिन की पार्टी में चिराग चौधरी उर्फ काकू, मनु उर्फ अभिनव प्रताप सिंह और मृतक यतिन शर्मा शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि चारों अंसल गोल्फ लिंक स्थित एक ही मकान में रहते थे। अभियुक्ता हर्षी का अभियुक्त काकू के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन हर्षी कुछ दिन से मृतक यतिन शर्मा से भी बातचीत कर रही थी।
कानपुर में पुलिस अफसर ने आईआईटी की छात्रा से किया बलात्कार, अफसर निलंबित, एसआईटी गठित
जिससे अभियुक्त काकू को यतिन पर शक होने लगा था कि कहीं हर्षी, काकू को छोडकर यतिन की न हो जाए। हर्षी के जन्मदिन पर चारों ने मिलकर पार्टी का प्रोग्राम अपने कमरे पर ही रखा था। रात्रि 12 बजे के बाद ये लोग पार्टी कर रहे थे तभी पार्टी करते समय शक के चलते काकू ने सह-अभियुक्तों के साथ मिलकर यतिन शर्मा के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी, यतिन शर्मा के विरोध करने पर तीनों ने मिलकर मारपीट कर किचन के चाकू को यतिन शर्मा के सीने में घोंप दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।