Wednesday, January 15, 2025

नोएडा में कॉल सेंटर खोलकर देशी-विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले 76 युवक युवतियां गिरफ्तार

नोएडा। नोएडा शहर में इंस्टा सालूशन नाम से कॉल सेंटर संचालित कर देशी-विदेशी नागरिकों के साथ ठगी करने वाले एक गिरोह में शामिल 9 युवतियां एवं 67 युवकों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए 76 अभियुक्तगणों द्वारा कॉल सेंटर के माध्यम से देशी-विदेशी नागरिकों को अमेजन पार्सल, टेक्स सपोर्ट एवं पे-डे लोन प्रक्रिया के नाम पर फर्जी मैसेज लिंक एवं कॉल के ठगी की जा रही थी। पुलिस ने इनके कब्जे से 58 लैपटॉप, 1 एप्पल मैक बुक, 45 लेपटॉप चार्जर, 2 राउटर, 45 हेडफोन, 24 मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया है।

 

कानपुर में पुलिस अफसर ने आईआईटी की छात्रा से किया बलात्कार, अफसर निलंबित, एसआईटी गठित

 

 

 

थाना सेक्टर-63 पर आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आज थाना सेक्टर-63 पुलिस एवं सीआरटी टीम नोएडा द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए लोकल इंटेलीजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर इंस्टा सालूशन नाम से कॉल सेंटर संचालित कर विदेशी नागरिकों के साथ अमेजन पार्सल, टेक्स सपोर्ट एवं पे-डे लोन प्रक्रिया के नाम पर फर्जी मैसेज लिंक एवं कॉल के माध्यम से लाखों रूपये की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए कुल 76 अभियुक्तों अंकिता यादव, मोनिका वर्मा, अविला लोनीला, जोयी, हिवाकली, विनो, नाना, सियारा, कुरूनाल रे, सोरभ राजपुत, साजिद अली, सादिक ठाकुर, अहतसाम तक्की, रोहित रोय, शाकिब, तरनजीत, जोस, अजितो, नवजौत, टोटो, आलम, यापंग, चेतन, जिमबेरी, शुभम चौहान, प्रतीश सेट्टी, अनिल चारणा, अनंत चारम, पुलेटो, प्रवीन नागराज, भावेश, सोनू कुमार, अल्तमस, मयुर खड़पे, अभिषेक वर्मा, देशाई डोनाल्ड, यश परमार, रोहित शर्मा, रिषभ राज, आयुष झा, आफताब अली, रोशटीन मनडोनसा, मनीष मोपी, कुलदीप राजपुत, दीपू पी टंडन, सागर प्रेस कुमार, कुशवार, उमेश राय, शक्ति वेल, आकाश दत्ता, फिरोज सैक, हमजाल सैक, भावेश सामट, प्रथम पांचाल, फैज राठोड़, प्रिन्स पांचाल, चिराग, पिटर, आफताब, साहिक, इमरानुद्दीन, शोएब, पिन्टू कुमार, साहिल शेख, सोनू कुमार, हननान खान, सोनू सिंह, लायरिम होजाई, अकिल, उस्मान गनी, विकास महाजन, रवि थावर, साहिल, राहुल प्रजापति व रोहन को सेक्टर-63 से गिरफ्तार किया गया है।

 

‘अमित’ को ‘अब्दुल्ला’ बनाने पर समन जारी, मौलाना कलीम समेत 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा

 

 

 

डीसीपी ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ पर उनके द्वारा बताया गया कि वे लोग देश व विदेशों में रहने वाले लोगों को अमेजन सपोर्ट, माईक्रोसाफ्ट, टेक सपोर्ट एवं पे-डे के नाम पर ठगी करते है। इस कॉल सेन्टर को कुरूनाल रे, सौरभ, सादिक, साजिद अली द्वारा संचालित किया जा रहा है। हम लोग स्काईप एप्प के माध्यम से ग्राहकों का व्यक्तिगत डाटा खरीदते है, जिसका पैमेन्ट यूएसडीटी में यूएस के लोगों को करते है, जो डिजिटल करेंसी में होता है उसके बाद यूएस में जिन लोगों के कम्प्यूटरांे में सीएक्स भेजा जाता है तो उनके कम्प्यूटर में खराबी आने के कारण कम्प्यूटर की स्क्रीन नीले रंग की हो जाती है और एक नम्बर स्क्रीन पर दिखाई देता है, जिस नम्बर पर पीडित कॉल करता है वह कॉल हमारे सिस्टम पर आती है, जिस पर हमारे बैठे लोग उस काल को रिसिव करते है एवं अपने आप को माईक्रोसाफ्ट का अधिकारी बताकर उनकी समस्या का समाधान करने के लिए 99$(डालर) या इससे अधिक का पेमेन्ट मांगते है। जब पीड़ित शख्स पेमेन्ट कर देता है तो पीडित को एक कमांड बताते है जिससे उसका कम्प्यूटर ठीक हो जाता है। यही प्रक्रिया हम उस व्यक्ति को धोखा देकर पैसे लेने के लिए करते है।

 

 

 

 

पूर्व सांसद कादिर राणा की दोनों बेटियों पर धाराएं बढ़ी, गिरफ्तारी वारंट जारी,अग्रिम जमानत पर सुनवाई 16 को

बदमाशों ने बताया कि अमेजन प्रोसेस में हम स्काईप एप्प से डाटा लेते है, जिसमें यूएस के नागरिकांे की जानकारी होती है और उसका किसी ना किसी साईट पर लोन का आवेदन होता है जिसका फायदा उठाकर हमारे द्वारा उन्हें लोन के संबंध में एक मैसेज भेजा जाता है। मैसेज में नाम व मोबाईल नंबर आवश्यकतानुसार चेंज करते है। जिस व्यक्ति को लोन की जरूरत होती है वह या तो हमे यस का मैसेज भेजता है या हमारे द्वारा दिये गये नंबर पर काल करता है। फिर हम उससे लोन कराने के लिए 100-500$(डालर) की मांग करते है। अगर उसके पास पैसा होता है तो हम उससे पैसा एप्पल ई-बे, वालमार्ट गिफ्टकार्ड के माध्यम से पैमन्ट प्राप्त कर लेते है। यदि उसके पास पैसा नही होता तो उसको हम फर्जी चेक भेजते है और वह व्यक्ति उस चेक का फोटो लेकर अपने अकाउंट में लगा देता है यदि बैंक उसको पैसा पे करता है तो पेमेन्ट उसके अकाउंट में आ जाता है। जिस पैसे को हम गिफ्ट कार्ड के माध्यम से ले लेते है अगर बैंक उस चेक को पकड़ लेता है तो उसका बैंक अकाउंट फ्रीज हो जाता है।

 

 

 

 

 

 

 

अमेजन प्रोसेस में भी हम लोग स्काईप के माध्यम से प्राप्त डाटा के माध्यम से विदेशी ग्राहकों को एक वॉयस नोट भेजते है जिसमें ग्राहको को बताया जाता है कि आपका पार्सल रेडी टू डिलीवर है। यदि आपके द्वारा उक्त पार्सल को नही मंगाया गया है तो आपका अकाउंट चोरी हो गया है तो ग्राहक डर जाता है। फिर हम ग्राहक से उसका नया अमेजन अकाउंट बनाने के नाम पर डॉलर की माँग कर लेते है। हम सभी लोग अपने अपने लैपटाप व मोबाईलों पर बदल-बदल कर काम करते है। हम लोग अधिकतर विदेशी नागरिकों को ही अपना शिकार बनाते थे ताकि कोई हमारे ऑफिस आकर शिकायत न कर सके।  उन्होंने बताया कि मुख्य अभियुक्त कुरूनाल रे, सादिक, सौरभ राजपूत पूर्व में भी इस प्रकार की ठगी करने के कारण गुजरात पुलिस द्वारा जेल भेजे जा चुके है, जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!