Friday, May 23, 2025

ग्रेटर नोएडा में डीएम ने बच्चों से कराया उत्तम संकुल स्तरीय समिति कार्यालय का उद्घाटन, स्टेडियम का किया निरीक्षण

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज ब्लॉक बिसरख के ग्राम पंचायत बिसाहड़ा में एनटीपीसी दादरी द्वारा CSR फंड से बनाए गए उत्तम संकुल स्तरीय समिति कार्यालय का उद्घाटन बच्चों के कर कमलों से करवाया। इस अवसर पर डीएम ने बिसाहड़ा स्थित नवनिर्मित स्टेडियम का भी निरीक्षण किया।

मुजफ्फरनगर में हेड कांस्टेबल की रिश्वत लेते फोटो वायरल, पीड़ित से कहा- ‘बोल देना पैसे उधार लिए थे’

मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल ने जानकारी दी कि उत्तम संकुल समिति कार्यालय और स्टेडियम का निर्माण एनटीपीसी दादरी द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) योजना के तहत कराया गया है। इन सुविधाओं का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और युवाओं को खेल गतिविधियों के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध कराना है।

मुज़फ्फरनगर में इन्दु सिद्धार्थ बनीं नई अपर पुलिस अधीक्षक, 3 एएसपी के हुए तबादले

कार्यक्रम की शुरुआत स्वयं सहायता सखी समूह की महिलाओं द्वारा स्वागत गीत से की गई। इसके बाद मंच पर आकर महिलाओं ने बताया कि समिति के गठन के बाद वे कैसे आर्थिक रूप से सशक्त बनीं और स्थानीय उत्पादन के जरिए स्वरोजगार प्राप्त किया।

मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, भोपा के हिस्ट्रीशीटर ने दी

सभा को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने उत्पादों की बिक्री पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पैकेजिंग, ब्रांडिंग और डिजिटल मार्केटिंग की समझ विकसित करने से उनके उत्पादों को व्यापक बाजार मिलेगा, जिससे उत्पादन और आमदनी दोनों में वृद्धि होगी।

डीएम ने एनटीपीसी दादरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य प्रभावित गांवों में भी इसी तरह के विकास कार्य CSR फंड से कराए जाने चाहिए, जिससे ग्रामीण जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

 

कार्यक्रम के बाद डीएम ने बिसाहड़ा में बने नए स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण गुणवत्ता की सराहना करते हुए स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि संसाधनों का सुनियोजित प्रबंधन हो ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हो सकें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, एनटीपीसी कार्यकारी निदेशक काशिना चंद्रमौली, डीसी एनआरएलएम अजितेश सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह और ग्राम प्रधान नरेंद्र सिसोदिया सहित कई अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय