नोएडा। थाना रबूपुरा में बिजली विभाग में संविदा पर काम करने वाले एक शख्स ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सात लोगों ने उसके भाई के ऊपर जान से मारने की नियत से गोली चलाई। जब वह मौके से भागा तो उन्होंने उसे कार से टक्कर मारकर गिरा दिया, तथा लाठी-डंडा और सरिया से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित के अनुसार उक्त लोग अवैध खनन का काम करते हैं तथा बाहुबली हैं।
वहीं पुलिस ने गोली चलने की घटना से इनकार किया है। इसके अलावा थाना जारचा में एक व्यक्ति ने तीन लोगों को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया कि उन्होंने उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि करण भाटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह तथा उसका छोटा भाई सुधीर जो की ग्राम फलैदा के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार ये लोग रबूपुरा बिजली घर पर प्राइवेट लाइनमैन के रूप में कार्य करते हैं। पीड़ित का आरोप है कि 15 अक्टूबर की शाम को उसका भाई सुधीर बिजली की लाइन ठीक करने के बाद वापस बिजली घर जा रहा था, तभी फलैदा कट के सामने दो कारों में सवार कुछ लोग उसके पीछे लग गए। उन्होंने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं रुका।
कार सवार लोगों ने उसके ऊपर तीन-चार फायर किया। गोली की आवाज सुनकर वह डर गया तथा वहां से भागने लगा। इसी बीच कार सवारो ने उसकी बाइक में टक्कर मारकर उसे गिरा दिया तथा उसके ऊपर लाठी डंडा से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने इस मामले में कमल सिंह, राहुल, बंटी, सचिन, बाली, रवि तथा अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपी अवैध रूप से बालू खनन का कार्य करते हैं। यह लोग हथियारों के बल पर आम नागरिक को डराते- धमकाते हैं, तथा गाली-गलौज करते हैं।
थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बहादुर अली निवासी ग्राम छोलस ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कर्बला में जयारत करके घर लौट रहा था, तभी अली अथर, सिमी उर्फ अली सफदर व गजमाफर ने उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। उसने शोर मचाया तभी कुछ लोग मौके पर आ गए, तथा आरोपी वहां से भाग गए। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।