मथुरा। जिले में पुलिस व्यवस्था में सुधार लाने की दृष्टि से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने मंगलवार को 19 उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए हैं। जिसमें नौ एसआई को लाइन से विभिन्न थाना चौकी पर भेजा गया है। तबादला किए गए दरोगाओं में चार वृंदावन थाने से हैं।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक आनंद कुमार शर्मा को चौकी प्रभारी सहार थाना बरसाना, पुलिस लाइन से अजीत कुमार को चौकी प्रभारी हरनौल थाना सुरीर, चौकी प्रभारी श्री लाडली मंदिर थाना बरसाना पर तैनात अशोक कुमार को थाना वृंदावन, थाना गोवर्धन में तैनात रेखा शर्मा को थाना फरह, केजेएस पर तैनात मनोज कुमार पांडे को न्यायालय सुरक्षा पुलिस लाइन में तैनात किया गया है।
अजय कुमार वर्मा को प्रभारी स्पेशल टास्क ईनामी अपराधी, पुलिस लाइन में तैनात जयकुमार को चौकी प्रभारी बरौली थाना बलदेव, थाना वृंदावन में तैनात राजकुमार को थाना रिफाइनरी चौकी प्रभारी, कस्बा नौझील मनोज कुमार को न्यायालय सुरक्षा मथुरा, पुलिस लाइन में तैनात विनोद कुमार को चौकी प्रभारी कस्बा थाना नौहझील, पुलिस लाइन में तैनात मुन्नालाल को थाना महावन, पुलिस लाइन से दीपक तिवारी को चौकी प्रभारी मथुरा गेट थाना वृंदावन, चौकी प्रभारी हरनौल मोड़ थाना सुरीर धीरज यादव को चौकी प्रभारी मांट, टोल चौकी प्रभारी हनुमान तिराहा थाना बलदेव राज कुमार गिरी को चौकी प्रभारी फाह टोल, पुलिस लाइन से जतिन पाल को चौकी प्रभारी कस्बा कोसी, थाना वृंदावन में तैनात नितिन शर्मा को चौकी प्रभारी रमणरेती, पुलिस लाइन में तैनात विजय कुमार को रंग जी मंदिर वृंदावन जबकि यहां तैनात मोहित मलिक को पुलिस लाइन चौकी प्रभारी मथुरा गेट वृंदावन ,अशोक कुमार को गोवर्धन थाना भेजा गया है।