मेरठ। हस्तिनापुर में युवक की हत्या कर शव फेंक दिया गया। शव किसका है और कहां से लाकर फेंका है, पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुटी है।
रॉयल बुलेटिन की एक और खबर का हुआ बड़ा असर,चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का जल्द होगा अनावरण
मेरठ हस्तिनापुर में मंगलवार सुबह प्रभात नगर कॉलोनी में हड़कंप मच गया। कालोनी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा नजर आया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई। शव की पहचान नहीं हो सकी है। टीम जांच में जुटी है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे संभल सांसद, मुकदमों के खिलाफ लगाई याचिका,पहले सप्ताह में सुनवाई संभव
कस्बे के उधम सिंह चौक के समीप मुख्य मार्ग पर स्थित शराब के ठेके के नजदीक गली में आज सुबह करीब पांच बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा दिखा। स्थानीय लोगों के अनुसार उन्हें लगा कि नशे में कोई व्यक्ति पड़ा होगा लेकिन जब बहुत देर तक उक्त व्यक्ति द्वारा कोई हरकत नहीं की गई तो इसकी सूचना थाना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि व्यक्ति के पेट में चाकू से वार कर हत्या की गई है। उसका शव हस्तिनापुर में एक स्कूल के नजदीक गली में लाकर डाला गया। शव पड़ा होने से कॉलोनी के लोगों में भी हड़कंप मच गया।