गाजियाबाद। अपर जिलाधिकारी (नगर) गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित मासिक समीक्षा बैठक की गई। जिसमें अपर जिलाधिकारी (नगर) द्वारा जिले में दुर्घटना घटित स्थलों पर दुर्घटनाओं के कारणों के बारे में परीक्षण किया गया।
इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे संभल सांसद, मुकदमों के खिलाफ लगाई याचिका,पहले सप्ताह में सुनवाई संभव
समीक्षा बैठक में चिहिन्त ब्लैक स्पॉट अधिकांशतः एनएचएआई के स्वामित्व के हैं। मुख्यतः ब्लैक स्पॉट मणीपाल हॉस्पिटल, सुन्दरदीप कॉलेज से सदभावना कट तक, कौशिक ढाबा एवं टोल उद्योग कुन्ज पर सड़क सुरक्षा सम्बन्धित कार्य लगभग पांच माह से पूरा नहीं कराए जाने पर एडीएम ने रोष प्रकट किया। उन्होंने एनएचएआई को निर्देशित किया कि सभी ब्लैक स्पॉटों के सुधार कार्य हेतु जो भी कार्य या प्रयास अब तक किए गए हैं उनके बारे में पूरी तरह से अवगत कराया जाए। उनकी स्वीकृति हेतु फिर से पत्र प्रेषित करने के साथ-साथ व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित कर कार्य स्वीकृत कराये जाने सम्बन्धित कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शांति से मनाये नया साल, हुड़दंग किया तो चलेगा डंडा, यूपी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
एडीएम ने डीआईओएस को निर्देश दिए कि स्कूलों में संचालित बसों की फिटनेस का सर्टिफिकेट आरटीओ कार्यालय से निर्गत कराये जाने के उपरान्त ही संचालित की जायें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सड़क दुर्घटना में कोई भी व्यक्ति घायल होता है तो वह नजदीक अस्पताल में प्रथम उपचार किये जाने के उपरान्त ही सम्बन्धित थाने के अस्पताल में स्थानान्तरित किया जाये।
रोहाना चीनी मिल ने किसान को भेजा 15 लाख का नोटिस, मांगेराम त्यागी ने दी आंदोलन की धमकी
बैठक में पीयूष सिंह एडीसीपी (ट्रेफिक), डीके शर्मा सहायक अभियन्ता, लोनिवि, मनोज कुमार मिश्रा, एआरटीओ, एसपी मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता नगर निगम के अलावा विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि और अध्यक्ष ट्रक चालक संघ गौरव कौशिक अध्यक्ष बस यूनियन सतीश कुमार पाण्डे, शिक्षा विभाग एवं अन्य अधिकारिगण उपस्थिति रहें।