Saturday, April 26, 2025

मेरठ में अन्नू रानी के चाचा और भाई को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा

मेरठ। सरधना के बहादरपुर निवासी अर्जुन अवार्डी अन्नू रानी के चचेरे भाई व चाचा पर गांव के कुछ दबंग युवकों ने जानलेवा हमला कर मारपीट कर घायल कर दिया है। आरोप है कि हमलावरों ने दोनों को फोन कर बुलाया इसके बाद लाठी-डंडों से पीटा। पीड़ित पक्ष ने आठ से अधिक आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई मांग की। हालत गंभीर होने पर घायलों को सीएचसी से मेरठ रेफर कर दिया गया।

 

मुजफ्फरनगर के बरवाला में बड़े भाई ने सगे छोटे भाई को धारदार हथियार से गर्दन काट कर मार डाला

[irp cats=”24”]

 

दो दिन पहले अंकुश की किसी बात को लेकर गांव के दो युवकों से कहासुनी हुई थी। उस समय ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कर दिया था। परिजनों ने बताया कि रात आरोपियों ने रंजिश के चलते फोन कर अंकुश को गांव के बाहर खेल मैदान में बुलाया। आरोपियों ने बाहरी युवकों को भी बुला लिया था। अंकुश व उनके पिता हरेंद्र खेल के मैदान के पास पहुंचे तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर लाठी डंडों से हमला कर पिता-पुत्र को घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। परिजन घायलों को लेकर सीएचसी पहुंचे। गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने दोनों को मेरठ रेफर कर दिया।

 

मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर बालक की मौत

सोमवार को अन्नू रानी के पिता अमरपाल सिंह व भाई उपेंद्र परिजनों और ग्रामीणों के साथ सरधना थाने पहुंचे और पुलिस पर अनदेखी का आरोप लगाया। पीड़ित पक्ष तहसील दिवस में सीओ संजय कुमार जायसवाल से मिले और मामले में कार्रवाई की मांग की। सीओ ने मामले में जांच कराते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। सीओ ने बताया कि सरधना पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय