मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा महाकुंभ प्रयागराज के लिए विभिन्न स्थानों से रोडवेज की बसे लगाई गई हैं। इसी श्रृंखला में मुजफ्फरनगर डिपो से भी 118 बसों की व्यवस्था की गई है।
मुजफ्फरनगर में खाद्य सुरक्षा टीम ने मांस, डेयरी व मिठाई की दुकानों पर की छापेमारी
आज मुजफ्फरनगर डिपो से शाम 5 बजे प्रयागराज लखनऊ बस को वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक रामेंद्र कुमार व मुजफ्फरनगर डिपो के अन्य अधिकारीयों-कर्मचारियों द्वारा रवाना किया गया। विदित रहे कि उत्तर प्रदेश परिवहन द्वारा शासन के निर्देशों पर जनपद मुजफ्फरनगर से तीन दिनों के अंदर 110 बसों का संचालन होगा, जिसमें आज तक 35 बसे रवाना हुई।
वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक रामेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों को सुगम सरल और स्वच्छ यात्रा उपलब्ध कराने के लिए परिवहन विभाग संकल्पित है यात्रियों को कोई परेशानी न हो इस बाबत व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है।
बस रवाना करते समय वरिष्ठ लिपिक नरेंद्र कुमार, अमित कुमार, नीरज जैन, अजय कुमार,अमित बालियान, ब्रजेश कुमार के साथ परिचालक सौरव कुमार व चालक पंकज कुमार आदि स्टाफ मौजूद रहा।