Wednesday, February 12, 2025

मेरठ में चीनी मांझे से बाइक सवार की गर्दन कटी, 25 टांके लगे

मेरठ। चीन मांझे की बिक्री पर लाख कोशिशों के बाद भी रोक नहीं लग पा रही है। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में हापुड़ रोड पर बाइक सवार काजीपुर निवासी प्रवीण की गर्दन चीन के मांझे से कट गई। उसकी दो उंगली भी जख्मी हो गईं। बाइक से गिरने से उनकी पत्नी स्वाति और बेटा घायल हो गए। प्रवीण की गर्दन पर 25 टांके लगे हैं। उनकी हालत गंभीर बताई गई है।

 

मुज़फ्फरनगर में शिक्षिका ने मेधावी छात्रा को दे दिए जानबूझकर नंबर कम, प्रबंध समिति ने किया निलंबित

 

लोहियानगर थाना क्षेत्र के गांव काजीपुर निवासी प्रवीण पुत्र ओमप्रकाश मजदूरी करता है। वह बाइक पर पत्नी स्वाति और सात साल के बेटे को लेकर खरीदारी के लिए बेगमपुल जा रहा था। उसने हेलमेट लगा रखा था। वह हापुड़ रोड पर बस अड्डे और पेट्रोल पंप के बीच पहुंचा। तभी लिसाड़ीगेट की ओर से कटकर आई पतंग का चीनी मांझा उसकी गर्दन में लिपट गया। मांझा हटाते समय उनके हाथ की दो उंगली जख्मी हो गईं।

मुजफ्फरनगर में चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध कब्जा हटाकर मुक्त कराई गई सरकारी चकरोड

 

इसी दौरान उनकी बाइक गिर गई। प्रवीण और उसकी पत्नी तथा बेटा भी गिरने से घायल हो गए। प्रवीण उठा तो गर्दन कटने से वह लहूलुहान हो गया। यह देख कर पत्नी स्वाति चीख पड़ी। राहगीरों की भीड़ लग गई। लोगों ने उसे पास ही अस्पताल में भर्ती कराया।

 

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने युवकों को दी थर्ड डिग्री, भाकियू ने थाने का घेराव करके की जमकर नारेबाजी

जानकारी मिलने पर लिसाड़ीगेटी पुलिस ने अस्पताल में जाकर उनकी पत्नी से हादसे की जानकारी ली। परिजनों को इसकी सूचना दी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मांझे से हादसा हुआ है। युवक की गर्दन कटी है। अस्पताल में उपचार चल रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय