सहारनपुर। सहारनपुर जिले में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बना हुआ है। अकेले जिला अस्पताल में ही 200 से ढाई सौं लोग एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने पहुंचते हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. रामानंद ने बताया कि बीते कुछ माह से कुत्ते काटने की घटनाओं में इजाफा हुआ है।
मुज़फ्फरनगर में शिक्षिका ने मेधावी छात्रा को दे दिए जानबूझकर नंबर कम, प्रबंध समिति ने किया निलंबित
कुत्तों के एक झुंड ने थाना रामपुर मनिहारान के इस्लामपुर में एक गरीब मजदूर मदन कश्यप के 10 साल के बेटे पुरूषोत्तम पर उस वक्त हमला बोल दिया जब वह खेलते-खेलते जंगल की ओर चला गया। कुत्तों से बचने के लिए पुरूषोत्तम मदद को चिल्लाया तो लोग मौके पर पहुंचे और उसे कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया। तब तक कुत्ते पुरूषोत्तम की नोंच-नोंचकर जान ले चुके थे। चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुजफ्फरनगर में चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध कब्जा हटाकर मुक्त कराई गई सरकारी चकरोड
इसी साल 26 जनवरी को मिर्जापुर में कुत्तों ने एक बच्ची की भी जान ले ली थी। रामपुर मनिहारान थाने के गांव माजरा काजीपुर में सात साल के बालक विशांत पुत्र विनय को भी कुत्तों के एक झुंड ने हमलाकर जान ले ली थी। गंगोह थाने के गांव विलासपुर में विकास गुर्जर के सात वर्षीय बेटे कान्हा को भी पिछले दिनों कुत्तों ने हमलाकर नोंच-नोंचकर जान ले ली थी।
मुजफ्फरनगर में पुलिस ने युवकों को दी थर्ड डिग्री, भाकियू ने थाने का घेराव करके की जमकर नारेबाजी
सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि कुत्ते काटने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कुत्ते द्वारा काटे जाने के बाद लगाए जाने वाले इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।