Wednesday, December 25, 2024

मुजफ्फरनगर में लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर धन वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 1 महिला सहित 3 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी खतौली रामआशीष यादव तथा प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस ने एक हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के तीन अभियुक्तों, जिसमें एक महिला भी शामिल है, को सफेदा रोड ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन और एक स्कूटी भी बरामद की गई है, जो घटना में प्रयुक्त हुई थी। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

थाना खतौली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता राजमिस्त्री का कार्य करते हैं तथा एक महिला द्वारा उन्हे फोन पर अपने घर चिनाई का कार्य करने के लिये बुलाया था। जहां पर महिला व उसके अन्य साथियों द्वारा मेरे पिता को बंधक बनाकर अश्लील विडियो बना ली गयी तथा विडियो को प्रसारित करने तथा झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर धन की मांग की जा रही है। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण के घर से बंधक मुकेश को सकुशल बंधनमुक्त कराया गया परन्तु अभियुक्तगण मौके से फरार होने में सफल हो गये। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौके से फरार हुए अभियुक्तगण को 24 घंटे के अन्दर मुखबिर की सूचना पर सफेदा रोड ओवर ब्रिज के पास से जाकिर पुत्र शब्बीर निवासी मौहल्ला गैस गोदाम कस्बा व थाना खतौली,जैनब पत्नी जाकिर, निवासी मौहल्ला गैस गोदाम, कस्बा व थाना खतौली व तैमूर पुत्र खुर्शीद निवासी नंगला रूद्र थाना खतौली मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ के दौरान, अभियुक्तगण हनीट्रैप का इस्तेमाल करते हुए सीधे-सादे लोगों को फंसाते हैं। वे अश्लील वीडियो बनाकर उसे प्रसारित करने और झूठे मुकदमें फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं, जिससे वे अवैध धन की वसूली करते हैं। लोग वीडियो के प्रसारित होने के डर से शिकायत नहीं करते, और यही कारण है कि अभियुक्तगण लगातार धन की वसूली करते रहते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय