मुजफ्फरनगर। थाना जानसठ पुलिस को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम राजपुर कलां में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी जानसठ व थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
जांच में पता चला कि मृतक शनि उर्फ पीलू (पुत्र प्रदीप) निवासी ग्राम राजपुर कलां, थाना जानसठ रात में अपने घर की छत पर स्थित कमरे में सोया हुआ था। सुबह जब उसकी बहन छत पर पहुंची, तो उसने देखा कि शनि मृत अवस्था में पड़ा है। उसके बाईं आंख के ऊपर चोट का निशान पाया गया, जिससे उसकी मौत संदिग्ध लग रही है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए फील्ड यूनिट मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन कर रही है। पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा कर अभियुक्तों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद गांव में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।