मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में महावीर चौक स्थित बहुजन समाज पार्टी के ज़िला कार्यालय पर सहारनपुर मंडल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में नेशनल को-ऑर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी बाबू मुनकाद अली और मंडल को-ऑर्डिनेटर कमल राज सहित सभी मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
योगी ने परखी सहारनपुर में विकास योजनाओं और कानून व्यवस्था की हकीकत
इस दौरान कार्यकर्ताओं को रणधीर सिंह बेनीवाल ने अनुशासन का पाठ पढ़ाया और पार्टी के प्रचार प्रसार को लेकर भी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि, सभी अपनी गाड़ी और मकान पर बसपा का झंडा लगाए। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी वोट के खिसकने की बात को नकारा और कहा कि आज भी बहुजन समाज पार्टी का वोट बहन जी के साथ मजबूती से खड़ा है। इसके साथ ही औरंगजेब की कब्र के मुद्दे पर रणधीर सिंह बेनीवाल ने कहा कि जो बहन जी ने ट्वीट कर दिया वही सभी का बयान है।
उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, कई अधिकारियों की नई तैनाती
पूर्व राज्यसभा सांसद और बसपा पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी बाबू मुनकाद अली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज बहुजन समाज पार्टी की सहारनपुर मंडल की मीटिंग मुजफ्फरनगर कार्यालय पराजित की गई है जिसमें सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी को बुलाया गया था संगठन की समीक्षा की गई है। उन्होंने बताया कि इस देश में रहने वाले गरीबों और पिछडो एवं अपर कास्ट के गरीब लोगों को जितना सम्मान मिला है वह बहन जी की सरकार में ही मिला है।
सहारनपुर में योगी ने लगायी मां शाकुम्भरी के दरबार में हाजिरी, भूरा देव मंदिर में भी की आरती
उन्हें बताया कि 2027 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अपने संगठन को मजबूत करेगी और पार्टी के जनाधार को बढ़ाएगी बहु जनहिताय बहुजन सुखाय के आधार पर कार्य किया है। और उसी के आधार पर अगला चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का वोटर कही नहीं गया है और यह है एक तरह की साजिश है जो लगातार भाजपा और सपा हमारे खिलाफ करती आ रही है।