मीरापुर। ग्राम में एक गोवंश को कुछ अज्ञात व्यक्ति आवारा छोडकर फरार हो गये। इस गौवंश पर एक खेत में लगे कांटेदार तारों में फंसकर घायल हो गया। ग्रामीणों ने पालतू गौवंश को आवारा भटकने के लिये छोडने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया है।
ग्राम टिकौला के पूर्व प्रधान नाहर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक गौवंश को कुछ लोग आवारा छोड़कर फरार हो गये। यह गौवंश आश्रय की तलाश में इधर-उधर खेतों में भटक रही थी, जिस कारण एक खेत में लगे प्रतिबंधित कांटे के तार में फंसकर बुरी तरह जख्मी हो गयी। इस गौवंश को जब आवारा कुत्तों ने परेशान किया, तो कुछ ग्रामीणों ने उसे जख्मी हालत में देख लिया तथा काफी मशक्कत के बाद गांव मेें ले आये और प्राइवेट पशु चिकित्सक से इसका इलाज कराना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों काफी संख्या में आवारा गौवंश इधर-उधर भटकता हुआ दिखाई दे रहा है, जिनमें अधिकतर वे गाय हैं, जिनका दूध पीकर लोगो ने आवारा भटकने के लिए छोड दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ किसानो ने ग्राम टिकौला के जंगल में प्रतिबंधित कांटेदार तार लगा रखे हैं, जिनमें आये दिन आवारा गौवंश व जंगली जानवर फंसकर घायल हो जाते हैं। घायल होने पर आवारा कुत्ते उन्हे मार डालते हैं।
ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि प्रतिबंधित तारो को खेतों से हटाया जाये और पालतू गौवंश को आवारा छोड़ने वाले लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।