मुजफ्फरनगर। खतौली निवासी एक व्यापारी से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बताया गया कि व्यापारी के पास इंटरनेशनल कॉल के माध्यम से रंगदारी मांगी गई। तहरीर मिलने पर पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है, इनसे पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि खतौली के एक व्यापारी से इंटरनेशनल कॉल के माध्यम से दस लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
खतौली के एक व्यापारी के पास कई दिन पहले एक इंटरनेशनल कॉल आई थी। मोबाइल नंबर अनजान व बाहर का नंबर होने के कारण व्यापारी ने पहले तो कॉल को सुना नहीं, लेकिन बाद में शातिरों ने दूसरे इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से कॉल की, जिसे व्यापारी ने सुना तो उन्हें धमकाया गया और उनसे दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई, इससे व्यापारी व उनका परिवार दहशत में आ गया।
इस बारे में व्यापारी ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया और तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और गोपनीय रूप से सर्विलांस, एसओजी व कोतवाली पुलिस टीम को आरोपी की तलाश में लगा दिया गया। पुलिस टीम ने इस मामले में मीरापुर, खतौली क्षेत्र के कई संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत बताते हैं कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।