Tuesday, January 28, 2025

मुजफ्फरनगर में 11 से 17 मार्च होगा निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावें एवं आपत्तियां प्राप्त करने की कार्यवाही

मुजफ्फरनगर। अपर जिला मजिस्ट्रेट(वि0/रा0)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्र ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 के निर्देशानुसार नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु जनपद मुजफ्फरनगर में 10 मार्च 23 ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन करा दिया है। 11 मार्च 2023 से 17 मार्च 2023 तक बी0एल0ओ0 द्वारा सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावें एवं आपत्तियॉं प्राप्त करने की कार्यवाही सम्पन्न होनी है। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश स्तर से निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित तैयार करने हेतु किये गये बी0एल0ओ0 द्वारा किये गये कार्य की निरन्तर समीक्षा करने के निर्देश दिये गये है ताकि निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत निर्वाचक नामावली तैयार करायी जा सके।

ऐसे भारतीय नागरिक जो किसी नगरीय निकाय के कक्ष (वार्ड) के अन्तर्गत सामान्य रूप से निवास कर रहे हैं, दिनांक 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूरी कर लिये हों, अपने निवास स्थान से सम्बन्धित नगरीय निकाय के कक्ष (वार्ड) के निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिए अर्ह होंगे त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली लोकतन्त्र का आधार है और इसका सही बनना प्रत्येक नागरिक के सक्रिय सहयोग पर निर्भर है।

मुजफ्फरनगर के सभी अर्ह भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि कृपया उक्त कार्य की अवधि मे अपना नाम निर्वाचक नामावली मे सम्मिलित कराना सुनिश्चित कर ले। निर्वाचक नामावली में रजिस्ट्रीकरण के लिये कोई व्यक्ति अनर्ह होगा यदि वह-

1-भारत का नागरिक न हो, या

2-विक्तचित्त हो और उसके ऐसा होने की किसी सक्षम न्यायालय की घोषणा विधमान हो या,

3-निर्वाचन सम्बन्धी भ्रष्ट आचरण और अन्य अपराधांे से सम्बन्धित किसी विधि के उपबन्धों के अधीन मत देने के लिये तत्सयम अनर्ह हो।

कृपया अपना और अपने परिवार के सभी अर्ह सदस्यो के नाम निर्वाचक नामावली मे दर्ज है अथवा नही की जांच कर ले। यदि यदि दर्ज नही है तो बी0एल0ओ0 से परिव़र्द्धन प्रपत्र प्राप्त कर व उसे भरकर बी0एल0ओ0 के पास जमा कर दे। यदि आपके अथवा आपके परिवार के किसी नाम व प्रविष्टि को विलोपित किया जाना है या संसोधित किया जाना है तो उसका निर्धारित प्रपत्र बी0एल0ओ0 से प्राप्त कर व उसे भरकर बी0एल0ओ0 के पास जमा कर दे। परिवर्द्धन,अपमार्जन एवं संसोधन सम्बन्धित प्रपत्र सम्बन्धित कार्यालय सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर निकाय ,तहसील कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत एवं नगरीय निकाय मुजफ्फरनगर मे भी निःशुल्क उपलब्ध है। मतदाता अपना नाम सम्मिलित किये जाने हेतु दिनांक 11 मार्च, 2023 से 17 मार्च, 2023 तक की अवधि मे राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 की वेबसाइट sec.up.nic.in  पर भी आनलाइन आवेदन कर सकते हैे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!