मुजफ्फरनगर। डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने जिले में सम्भावित बाढ़ से पूर्व तैयारी को जनपद स्तर पर गठित स्टेयरिंग कमेटी की बैठक की। सभी विभागों को बाढ़ एवं सूखा आपदा प्रबंधन योजना बनाने के निर्देश दिए।
कचहरी परिसर स्थित लोकवाणी सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डीएम ने संवेदनशील इलाकों में संभावित बाढ़ से पूर्व में की गई तैयारियों की समीक्षा की। बंधों, बाढ़ चौकियों, सुरक्षित स्थलों, आश्रय स्थलों, बाढ़ के दौरान फैलने वाली संक्रामक बीमारियों आदि के बारे में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिला आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर में बाढ़ संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया गया है और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में 28 स्थानों को चिन्हित किया गया है। जहां पर बाढ़ आने की संभावना रहती है।