Wednesday, January 8, 2025

मुज़फ्फरनगर में महिला को बेहोश कर नकदी व जेवरात ले उड़ा चोर, सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

मोरना। दिनदहाड़े घर मे घुसे चोर ने महिला को नशीला पदार्थ सुंघा कर वहां रखे सन्दूक का ताला तोड़ दिया व उसमें रखी तीस हजार की नकदी, चाँदी के आभूषण तथा रसोई में रखा गैस सिलेंडर चोरी कर ले उड़ा। चोरी की घटना से हडकम्प मच गया है। वही चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पीडि़त ने कार्रवाई की माँग पुलिस से की है।

भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में बसेड़ा मार्ग निवासी राजकुमारी ने प्रार्थना पत्र लिखकर बताया कि बुधवार की दोपहर वह अपने घर में कपड़े धो रही थी, कि अचानक उसके घर मे एक अज्ञात व्यक्ति घुस आया, उसने व्यक्ति से घर मे घुसने का कारण पूछा, तो आरोपी ने गले मे पड़े गमछे को उसके मुँह पर डाल दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गयी।

होश आने पर उसने देखा कि घर के सन्दूक का ताला टूटा हुआ मिला अज्ञात चोर ने उसमें रखे तीस हजार की रकम व दो जोड़ी चाँदी की पाजेब व रसोई में रखा गैस सिलेन्डर, चोरी कर लिया। घटना को लेकर हड़कंप मच गया। रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गयी, तो चोर बाइक पर गैस सिलेंडर ले जाता हुआ मिला है। पीडि़ता ने पुलिस से कार्रवाई की माँग की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!