नोएडा। दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड व अन्य जगहों पर लूटपाट और घरों में चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं। पुलिस ने इनके पास से दो देसी तमंचा, कारतूस, लूटे हुए चार मोबाइल फोन तथा आई-20 कार आदि बरामद किया है।
एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस रात को जयपुरिया चैराहा सेक्टर-62 पर चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए।
मुजफ्फरनगर: महिला ने कुत्ते पर बरसाए डंडे, खोलते पानी से झुलसाया, इलाज के दौरान मौत
जिन्हें रुकने का इशारा किया गया परंतु मोटरसाइकिल सवार नहीं रुके, और पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर उनका पीछा किया गया। भागते समय उनकी मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराकर गिर गई। अपने आप को पुलिस से घिरा देख बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई गई। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दो बदमाशों के पैर में लगी है।
मुजफ्फरनगर रोहाना शुगर मिल विवाद पर हाईकोर्ट का स्टे, इंडियन पोटाश लिमिटेड को राहत
इनकी पहचान हरजीत पुत्र गुन्नू, तथा अरुण पुत्र गोविंद निवासी त्रिलोकपुरी के पैर में लगी है उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है इन बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उनका एक साथी शोएब घटना में प्रयुक्त आई-20 कार लेकर खोड़ा तिराहे पर खड़ा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शोएब को गिरफ्तार कर उसके पास से कार और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों ने लूटपाट की कई वारदातें करनी स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में हरजीत के ऊपर पूर्व में विभिन्न जगहों पर 32 मुकदमे दर्ज हैं जबकि अरुण के ऊपर 15 मुकदमे दर्ज हैं।
एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उन्होंने दिल्ली, नोएडा, उत्तराखंड व अन्य जगहों से घरों में चोरी व चेन स्नैचिंग करने के लिये सेक्टर-62 नोएडा में आई-20 गाडी से आकर, हरजीत व शोऐब ने बाइक चोरी की जिसके बाद मयूर विहार फेस-3 रिहान पब्लिक स्कूल के पास से एक चेन लूटी, जिसे गिरवी रख कर 90 हजार रूपये प्राप्त कर आपस में बाट कर खर्च कर दिये। अभियुक्तों के फोन में आपस में की गयी चेटिंग से जानकारी मिली कि ये उत्तराखंड में किसी घर में चोरी करने की योजना बना रहे थे जिसमें एक वृद्ध महिला व छोटी बच्ची रहती है, जिसमें करीब 2 करोड़ का माल होने की सम्भावना है वहां चोरी करने जाना था।