नोएडा। थाना सेक्टर-113 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सर्फाबाद गांव में रहता है। पीड़ित के अनुसार उनकी पत्नी बाथरूम में गई थी। जब वह बाथरुम से निकली उस समय उसके पड़ोस में रहने वाला दबंग शराबी नशे कली हालत में वहां पर पहुंचा, और उसने उनकी पत्नी के साथ बेवजह गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी पत्नी, उसके बेटे और बीच बचाव करने पर उसके ऊपर चाकू से हमला किया। इस घटना में महिला घायल हो गई है।
मुजफ्फरनगर में ट्यूशन से लौट रही छात्राओं पर युवकों ने किया बेल्टों से हमला, 4 युवक हिरासत में !
पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि राधेश्याम नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सर्फाबाद गांव में रहता हैं। पीड़ित के अनुसार उसकी पत्नी सुबह के समय बाथरूम में गई थी, तभी उनके पड़ोस में रहने वाला आलोक वहां पर शराब के नशे में धुत्त होकर आया। पीड़ित के अनुसार जब उसकी पत्नी बाथरूम से बाहर निकली तो आलोक ने उसके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी।
गाली-गलौज सुनकर उनका बेटा करण भी मौके पर पहुंचा। उसने विरोध किया तो आलोक ने चाकू निकालकर उनकी पत्नी को मारा। पीड़ित के अनुसार शोर सुनकर वह भी मौके पर पहुंच गया। आलोक ने बेटे के साथ भी मारपीट की। पीड़ित के अनुसार मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने आरोपी से पीड़ित और उसके परिवार को बचाया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।