नोएडा। शेयर बाजार में निवेश के नाम पर जालसाजों ने इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के वरिष्ठ प्रबंधक से 35 लाख 20 हजार रुपये की ठगी कर लिया। जालसाजों ने व्हाट्सऐप ग्रुप पर जोड़कर निवेश करने पर अच्छे मुनाफे का झांसा दिया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर अपराध थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://royalbulletin.in/bareilly-ssp-started-investigating-in-the-case-of-trainee-ips-officer-who-describes-himself-as-kalki-avatar/291675
पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम प्रीति यादव ने बताया कि सेक्टर-55 स्थित इंडियन ऑयल सोसाइटी में रहने वाले सैय्यद अशफाक अली ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से महाराष्ट्र के जिला नागपुर के रहने वाले हैं। वह इंडियन ऑयल कारपोरेशन में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि हाल में शेयर मार्केट में हो रहे उतार-चढ़ाव के बीच उनका काफी नुकसान हो गया था।
https://royalbulletin.in/former-bjp-mla-kuldeep-singh-sengar-gets-in-tihar-jail-in-interim-bail-rape-case/291633
इस दौरान व्हाट्सऐप पर उन्होंने ट्रेडिंग के संबंध में वीडियो देखा। उस वीडियो को क्लिक करने के बाद वह एक ग्रुप में जुड़ गए। जहां उन्हें बेहतर रिटर्न दिलवाने की टिप्स दिए गए। इन टिप्स के साथ उन्होंने अपने ही डीमैट अकाउंट से कुछ लाभ भी हुआ। जिससे ठगों की रिसर्च और काम के तरीके पर उन्हें विश्वास हो गया। इसके बाद ठगों ने उन्हें एक लिंक के माध्यम से उनका डीमैट अकाउंट का प्रयोग करने के लिए कहा। जहां उन्हें बेहतर रिटर्न की बात कही गई।
https://royalbulletin.in/new-mandi-police-arrested-the-killer-who-murdered-a-young-man-at-tikait-chowk/291367
उन्होंने बातों में आकर उनके बताए नौ बैंक खातों में अलग-अलग समय में 14 बार में कुल 32 लाख 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में ठगों ने उन्हें पांच लाख रुपये के नुकसान होने की जानकारी दी। उन्होंने रुपये वापस मांगे तो जालसाजों ने आनाकानी करनी शुरू कर दी। वे और रुपयों की मांग करने लगे। तब जाकर उन्हें ठगी का अहसास हुआ। डीसीपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।