नोएडा। सुपरटेक लिमिटेड के कर्मचारियों ने पांच माह के बकाया वेतन की मांग को लेकर आज अंतरिम समाधान पेशेवर (आईआरपी) हितेश गोयल के सेक्टर-96 स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
https://royalbulletin.in/bareilly-ssp-started-investigating-in-the-case-of-trainee-ips-officer-who-describes-himself-as-kalki-avatar/291675
धरना-प्रदर्शन कर रहे नोएडा सुपरटेक लिमिटेड के कर्मचारियों का कहना है कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा वो काम पर वापस नहीं आऐंगे। सुपरटेक के कर्मचारियों का वेतन पिछले पांच माह से नहीं मिला है जिससे लोगों की हालात काफी खराब हैं। इस बाबत सुपरटेक लिमिटेड के कर्मचारी आईआरपी के खिलाफ एनसीएलएटी में भी गए हैं जहां अगामी 10 फरवरी को वेतन को लेकर सुनवाई होनी है।
https://royalbulletin.in/mallikarjun-kharge-who-was-shocked-in-rajya-sabha/291644
प्रदर्शन कर रहे सुपरटेक के कर्मचारियों ने बताया कि 5 माह से वेतन न मिलने के कारण घर के हालात खराब हो गए है। पांच माह से सैलरी न मिलने से जमापूंजी भी खत्म हो गई है। बैंकों के लोन भी जमा नहीं कर पा रहे हैं। जो लोग किराया के घर में रहते हैं वो किराया तक ना दे पा रहे हैं. हालात यह है कि लोग पैसे के अभाव में अपने परिजनों का इलाज तक कराने में भी असमर्थ है.
https://royalbulletin.in/bareilly-ssp-started-investigating-in-the-case-of-trainee-ips-officer-who-describes-himself-as-kalki-avatar/291675
बता दें कि सुपरटेक लिमिटेड में वर्तमान में लगभग 300 कर्मचारियों की वेतन सितंबर माह से नहीं मिल रहा है। 25 मार्च 2022 को सुपरटेक लिमिटेड के दिवालिया घोषित होने के बाद कंपनी वेतन भुगतान की जिम्मेदारी कंपनी के दिवालिया हो जाने के बाद से अध्यक्ष और आईआरपी हितेश गोयल की है। हितेश गोयल ने आश्वासन दिया गया था कि दिवालिया प्रक्रिया के बाद कर्मचारियों को वेतन भुगतान समय पर किया जाएगा। इस संबंध में आईआरपी की ओर से कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लेकर कुछ नहीं किया जा रहा है। वेतन न मिलने के कारण कर्मचारी अपने घर चलाने में असमर्थ हैं।