सहारनपुर (बड़गांव)। सहारनपुर जनपद के बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव नूनाबडी में बीती रात शस्त्र बदमाशों ने एक मकान में घुसकर परिवार को बंधक बनाकर नकदी और जेवर लूट लिया, हालांकि इस दौरान लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात बदमाशों ने गांव नूनाबडी में शमीम पुत्र रहमान के परिवार को बंधक बनाकर लाखो रूपये के जेवरात व नकदी लूट ली। महिला द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बदमाशो को घेर लिया और दो बदमाशों को पकड लिया। जिसमें बदमाश फायरिंग कर एक बदमाश को छुडाने मे कामयाब हो गये लेकिन एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड लिया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने पकडे गये बदमाश को सौंप दिया। सूचना के बाद एसएसपी सहारनपुर डा. विपिन टाडा भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर के पुलिस को बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस पकडे गये बदमाश से पूछताछ करने में लगी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।