Friday, November 22, 2024

सहारनपुर में एनजीटी ने हिंडन के प्रदूषण को लेकर निगम को 200 करोड के जुर्माने का भेजा नोटिस

सहारनपुर। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने हिंडन नदी के पानी को प्रदूषित किए जाने के मामले में बडी कार्रवाई करते हुए  नगर निगम सहारनपुर को 200 करोड के जुर्माने का नोटिस दिया है। नगर आयुक्त संजय चौहान और मेयर डा. अजय सिंह ने बताया कि निगम हिंडन के पानी को प्रदूषित किए जाने के मामले को गंभीरता से लेगा और जो लोग भी प्रदूषित पानी को हिंडन नदी में छोड रहे है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
राष्ट्रीय हरित अधिकरण के नोटिस में कहा गया है कि निगम की ओर से 100 एमएलवी सीवरेज रोज बिना साफ किए ढमोला और पांवधोई नदी के जरिए हिंडन में डाला जा रहा है। इस लापरवाही के लिए उस पर 200 करोड रूपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। मेयर अजय सिंह के मुताबिक निगम नाले, नालियों और नदियों के पानी को साफ करने का काम प्रभावी ढंग से करेगा।
नगर आयुक्त संजय चौहान के मुताबिक 92 नाले प्रदूषित पानी और कचरे को हिंडन में डाल रहे है। निगम पूरे प्रदूषित पानी को जल शोधन संयंत्र एसटीपी के जरिए साफ करके ही ढमोला और पांवधोई नदी में छोडेगा। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना बनायी जाएगी।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय