सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना मिर्जापुर पुलिस टीम ने नशीले पदार्थ के साथ दंपति व उनके एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारनपुर जनपद के थाना मिर्जापुर प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध के नेतृत्व में उपनिरीक्षक भूपेश शर्मा ने हैड कांस्टेबल गौरव भाटी, कांस्टेबल अंकित कुमार व महिला कांस्टेबल हेमलता के साथ मिलकर गश्त के दौरान तीन नशा तस्करों इस्लाम पुत्र जान मोहम्मद, वासिद पुत्र शौकत व रजिया पत्नी वासिद निवासीगण मिर्जापुर पोल को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए तीनों नशा तस्कर रिश्ते में पति-पत्नी व समधी है। तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ स्मैक भी बरामद हुई है। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि पकड़े गए तस्करों में से रजिया पहले भी जेल जा चुकी है। पकड़ी गई स्मैक की बाजारी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।