Monday, February 24, 2025

सहारनपुर में पुलिस टीम ने अंग्रेजी व देशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना मिर्जापुर पुलिस टीम ने अंग्रेजी व देशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डा.विपिन ताडा के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में अपराध नियंत्रण एवं संदिग्ध वाहन व्यक्ति की सघन चेकिंग की जा रही है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट के निर्देशन मे थाना मिर्जापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवेश सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मिर्जापुर पुलिस व उड़न दस्ता की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान कासमपुर पुलिया के पास से दो शराब तस्कर इल्ताफ उर्फ़ प्रवेज़ पुत्र अनवर निवासी ग्राम जुलाहा माजरा थाना छछरौली जिला यमुनानगर हरियाणा व नीरज उर्फ़ उर्फ़ भारगो पुत्र जसबीर निवासी ग्राम राइयोवाला थाना खिदराबाद जिला यमुनानगर हरियाणा को 324 बोतल अंग्रेजी व देशी शराब हरियाणा मार्का सहित एक महिंद्रा एकस्यूवी गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार दोनों शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है।
थाना मिर्जापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवेश सिंह ने कहा कि अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय