सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना छुटमलपुर क्षेत्र में दो बहनों की बारात से कुछ घंटे पहले तीसरी बहन की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। घर में लाइटिंग के लिए झालर लगाते समय छज्जा गिरने से किशोरी की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारनपुर जनपद के छुटमलपुर थानाक्षेत्र में शादी वाले घर में लाइटिंग के लिए झालर लगाते वक्त छज्जा गिरने से 16 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई, जबकि बिजली मिस्त्री और एक पड़ोसी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। छोटी बहन की मौत से दो बड़ी बहनों की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। आज सुबह दोनों बहनों की बारात तो आई, लेकिन सादगी से निकाह की रस्में शुरु की गईं।
छुटमलपुर में हलवाना रोड पर फ्रेंडस कालाेनी में बुद्धू पुत्र मुनीर का घर है। बुद्धू की पांच साल पहले मौत हो चुकी है। उसकी दो बेटियों हिना और इरम की आज शादी थी। शादी की खुशी में बीती देर रात बिजली मिस्त्री राशिद पुत्र इलियास और एक पड़ोसी जियाउर्रहमान पुत्र दिलशाद दरवाजे के छज्जे पर खड़े होकर लाइटिंग के लिए झालर लगा रहे थे।छज्जे के नीचे बुद्धू की तीसरे नंबर की बेटी बुशरा (16) खड़ी थी।
इसी दौरान छज्जा उसके ऊपर आ गिरा। बुशरा छज्जे का मलबा सिर में लगने से गंभीर रुप से घायल हो गई। जबकि लाइटिंग लगा रहे राशिद और जियाउर्रहमान भी घायल हो गए। तीनों को परिजन आनन-फानन में लेकर कस्बे के एक निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां बुशरा को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दोनों घायलों का उपचार चल रहा है। बुशरा की मौत से शादी वाले घर में कोहराम मच गया।
विधवा मां और दुल्हन बनी बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बीती देर रात करीब दो बजे बेहद गमगीन माहौल में बुशरा को सपुर्दे खाक कर दिया गया। आज बेहद सादगी के साथ एक बहन की बरात रायपुर और दूसरी की खिड़का संसारपुर से आई। इसके बाद निकाह की रस्में शुरु की गईं।