पटना। जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है।
उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के पास परमाणु बम है तो भारत के पास कोई पटाखा नहीं है। देश के अंदर मुसलमानों का वोट लेने के लिए एक नई मुहिम छिड़ी है। कर्नाटक में मुस्लिमों को पिछले दरवाजे से आरक्षण देने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए ओबीसी और पिछड़े वर्ग के लोगों की हकमारी भी की जा रही है। लालू यादव, कम्युनिस्टों की जुबान बंद है।
उन्होंने सवाल किया कि क्या सनातनी हिंदुओं का आरक्षण समाप्त करने की साजिश है? कांग्रेस पाकिस्तान की चर्चा कर रहा है। फारुख अब्दुल्ला कहते हैं कि पाकिस्तान चूड़ियां नहीं पहन रखा है, उसके पास परमाणु बम है। ऐसे में अगर पाकिस्तान के पास परमाणु बम है तो भारत के पास पटाखा नहीं है। फारुख का बयान देश तोड़ने वाला, आतंकवादियों, देशद्रोहियों को बल देने वाला बयान है।