सहारनपुर। थाना गंगोह के बिलासपुर गांव का है जहां राकेश का परिवार रहता है पूरा परिवार मेहनत मजदूरी करता है उसी कमाई से एक दो मंजिला मकान बनाया हुआ है मकान को अगर आप देखेंगे तो वह मकान बहुत हुई खूबसूरत बना हुआ है लेकिन उस मकान की खूबसूरती अब पूरी तरह खत्म हो गई है मकान के ठीक पीछे पड़े खाली पडे प्लाट में बरसात का पानी भरने से पूरे मकान की पिछली दीवार ढह गई है और बाकी पूरे मकान में अलग-अलग दीवारों में बड़ी बड़ी दरार आ गई है लेकिन फिर भी पूरा परिवार खतरा मोहल्ले कर उसी मकान में रह रहा है ।
महिला पवन लता,पत्नी राकेश ने अलग-अलग जगह प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है पति राकेश का कहना है कि अभी तक कोई भी शासनिक-प्रशासनिक अधिकारी जांच के लिए नहीं पहुंचा है वहीं बात अगर प्लाट की करें तो सामाजिक स्तर से भी रमेश पुत्र धर्मपाल को कईं बार खाली प्लॉट में मिट्टी भराव करने के लिए कहा गया लेकिन वह नहीं माने उनकी हठधर्मिता से हमारे पूरे मकान का नुकसान हो गया मकान की नींव में पानी भरने से दो मंजिला मकान का रास्ता भरभरा कर नीचे गिर गया।
अब हमारा पूरा परिवार जाएं भी तो जाएं कहां पूरी उम्र की कमाई हुई पूंजी मकान में लगा दी गई थी हम मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं राकेश का कहना है कि अभी बरसात और भी चलेगी जिससे हमारे दरार आए हुए मकान के गिरने का डर सता रहा है हमारा पूरा परिवार उसी मकान में रह रहा है अगर यह मकान गिरता है और हमें किसी भी तरह की हानि पहुंचती है तो उसका पूरा जिम्मेदार प्लाट मालिक रमेश पुत्र धर्मपाल गांव बिलासपुर निवासी होगा ।